भारतीय शेयर बाजार के प्रमुख बेंचमार्क इंडेक्स लगातार दूसरे सेशन में बढ़त के साथ बंद हुए। हफ्ते के पहले कारोबारी दिन बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों का सूचकांक बीएसई सेंसेक्स 560.29 (0.76%) अंकों की बढ़त के साथ 73,648.62 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं दूसरी ओर, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का 50 शेयरों का सूचकांक एनएसई निफ्टी एक बार फिर 22300 का स्तर पार कर गया और 189.41 (0.86%) अंकों की बढ़त के साथ 22,336.40 पर बंद हुआ। सोमवार के कारोबारी सत्र के दौरान जहां वोल्टास के शेयरों में छह प्रतिशत की बढ़त दर्ज की गई वहीं जोमैटो के शेयर भी दो प्रतिशत तक उछले।सोमवार के कारोबारी सेशन के दौरान घरेलू शेयर बाजार के बैंकिंग, फार्मा और ऑटो सेक्टर के शेयरों में हरे निशान पर कारोबार होता दिखा। इससे पहले शुक्रवार को सेंसेक्स 600 अंकों की बढ़त के साथ 73,088 पर बंद हुआ था।
बढ़त के साथ बंद हुआ शेयर बाजार, सेंसेक्स 560 अंक चढ़ा, निफ्टी 22300 के पार
← पिछली खबर
आपके विचार
पाठको की राय