कई बार जिला पंचायत सदस्य रहे पूर्व कार्यवाहक अयोध्या जिला पंचायत अध्यक्ष करुणाकर पाण्डेय अयोध्या लखनऊ देवीपाटन वाराणसी सहित कई मण्डलो के कोआर्डिनेटर रहे करुणाकर पाण्डेय ने आज बहुजन समाज पार्टी को छोड़ कर आज प्रदेश मुख्य पार्टी कार्यालय में भाजपा प्रदेश के उपमुख्यमंत्री प्रदेश के ज्वाइमिंग कमेटी के चेयरमैन बृजेश पाठक के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी ज्वाइन कर लिया समारोह में क्षेत्रीय अध्यक्ष कमलेश मिश्रा सहित पार्टी के प्रमुख पदाधिकारी उपस्थित रहे।लोकसभा चुनाव मे दौरान करुणाकर पाण्डेय का पार्टी ज्वाइन करना बहुत ही महत्वपूर्ण माना जा रहा है क्योकि करुणाकर पाण्डेप बसपा 2005 से लेकर फैजाबाद अपोध्या( देवीपाटन मण्डल के मुख्य कोआर्डिनेटर रहे।
बस्ती गोरखपुर आजमगढ जौनपुर मिर्जापुर सोनभद्र वाराणसी बलिया मऊ गाजीपुर देवरिया लखनऊ कानपुर आगरा तक ब्राह्मण दलित सोशल इंजीनियरिग के प्रमुख सूत्रधारक में ये बसपा पूर्व के राष्ट्रीय महासचिव व पूर्व सासंद श्री सतीश मिश्र के प्रमुख रणनीतिकारो में शामिल रहे। पूर्व मुख्यमंत्री मायावती के आवास पर भारी संख्या में अयोध्या के संतों महंतो का सम्मेलन भी कराया था।2022 के विधानसमा चुनाव में जब बसपा प्रमुख मायावती ने ब्राहम्ण सम्मेलन करने का संकल्प लिया तो पहला कोरोना के ज़बरदस्त प्ररोप के बाद भी ऐतहासिक पहला ब्राह्मण सम्मेलन अयोध्या में कराकर भी करुणाकर पाण्डेय पूरे प्रदेश मे चर्चे में आ गये थे। अपने मृद व्यवहार कर्मठता के कारण जानता में सदैव बने रहते है इनके भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने से अयोध्या के साथ ही साथ कई मण्डलो में चुनावी लाभ होगा।