भदोही । जिले के कोतवाली क्षेत्र के भुड़की गांव में भूत-प्रेत के विवाद में एक सरकारी कर्मचारी ने अपने चचेरे भाई की चारपाई की पाटी से पीटकर हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी पर गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। जानकारी के मुताबिक भुड़की गांव निवासी दिव्यांग इंद्रजीत पाठक (60) और महेंद्र नाथ पाठक के बीच कई साल से घरेलू विवाद चल रहा था। आरोप है कि शनिवार शाम को किसी बात को लेकर कहासुनी हुई। जिसके बाद महेंद्रनाथ ने घर में रखी चारपाई की पाटी तोड़कर इंद्रजीत के पेट और सिर पर वार कर दिया। जिससे इंद्रजीत गंभीर रूप से घायल हो गया। आनन-फानन इंद्रजीत को जिला अस्पताल ज्ञानपुर में लाया गया। जहां हालत चिंताजनक होने पर चिकित्सकों ने ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया। जहां देर रात उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। पुलिस ने पहले मारपीट का केस दर्ज किया, लेकिन मौत के बाद गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
तंत्र-मंत्र को लेकर दो भाइयों में हुआ विवाद, चारपाई की पाटी से पीट-पीटकर एक को उतारा मौत के घाट
← पिछली खबर
आपके विचार
पाठको की राय