25 तारीख को ही मुख्यमंत्री के सामने आएंगे , भाजपा की गुपचुप रणनीति कर रही काम
भोपाल । 25 अप्रैल को एक ओर शंकर लालवानी भाजपा प्रत्याशी के रूप में नामांकन फार्म जमा करेंगे, वहीं भाजपा कांग्रेस के एक बड़े किले में सेंध लगाएगी। बताया जा रहा है कि इस दिन कांग्रेस के चुनिंदा पार्षदों सहित कांग्रेस के कुछ नेता भाजपा में शामिल होने जा रहे हैं। दावा तो लंबा-चौड़ा किया जा रहा है, लेकिन सही संख्या बताने में भाजपा नेता पीछे हट रहे हैं।
कांग्रेस के पूर्व विधायक संजय शुक्ला और विशाल पटेल दोनों ने कांग्रेसियों को भाजपा में लाने की कमान संभाल रखी है। हालांकि भाजपा स्थापना दिवस पर तय किया गया था कि अकेले इंदौर से बड़ी संख्या में कांग्रेसियों को भाजपा में शामिल किया जाएगा, िजसमें कुछ बड़े नेता भी होंगे, लेकिन भाजपा के नगर संगठन का दावा खोखला साबित हुआ। केवल एक बड़े नेता के रूप में महू के रामकिशोर शुक्ला को भाजपा में शामिल करवाया गया, लेकिन वह मामला भी अधर में है। अब एक बार फिर 25 अप्रैल को एक बड़ा कार्यक्रम करके कांग्रेसियों को भाजपा में शामिल कराने की तैयारी की जा रही है। इसके पीछे भाजपा के कई वरिष्ठ नेता और मौजूदा मंत्रियों को भी उनसे संपर्क करने को कहा गया है, ताकि वे बाद में पीछे नहीं हटे। कांग्रेस के दो पार्षद और उनके समर्थकों के भी भाजपा में आने की खबर उड़ रही है। हालांकि जाहिर तौर पर वे मना कर रहे हैं, वहीं कांग्रेस के कुछ पदाधिकारी जो संजय शुक्ला और विशाल पटेल से सीधे जुड़े हुए हैं, उनकी सूची तैयार कर ली गई है। सूची को लेकर भी एहतियात बरती जा रही है। मुख्यमंत्री मोहन यादव की मौजूदगी में 10 हजार कांग्रेसियों को भाजपा में शामिल करने की बात की जा रही है। हालांकि कांग्रेसियों का कहना है कि जिनको जाना था, वे चले गए हैं और अब कोई भी निष्ठवान कांग्रेसी भाजपा में नहीं जा रहा है। अपने गृह जिले में हो रही तोडफ़ोड़ को लेकर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी भी लगातार फीडबैक ले रहे हैं और कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं से ऐसे संदिग्ध नेताओं से संपर्क में रहने के लिए कहा गया है।