जयपुर । केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री एवं बाड़मेर लोकसभा से भाजपा प्रत्याशी कैलाश चौधरी संसदीय क्षेत्र में चुनावी जनसंपर्क के तहत शिव विधानसभा के विभिन्न स्थानों के दौरे पर रहे। भाजपा प्रत्याशी कैलाश चौधरी ने शिव मुख्यालय पर स्थित जनसभा को संबोधित करते हुए केंद्र में तीसरी बार मोदी सरकार को जिताने के लिए भाजपा के पक्ष में मध्य एवं समर्थन की अपील की।
लोकसभा संयोजक खंगार सिंह सोढ़ा, पूर्व जिलाध्यक्ष स्वरूप सिंह खारा, भाजपा जिलाध्यक्ष दिलीप पालीवाल, डॉ जालम सिंह रावलोत, वीरम सिंह सोढ़ा, जिला महामंत्री देवीलाल कुमावत, बीजेपी एससी मोर्चा जिलाध्यक्ष विरमाराम मेघवाल सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि, भाजपा पदाधिकारी कार्यकर्ता और बड़ी संख्या में आमजन साथ में रहे। भाजपा लोकसभा मीडिया प्रभारी रमेश सिंह इंदा ने बताया कि शिव विधानसभा क्षेत्र में चुनावी जनसंपर्क के तहत केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री एवं भाजपा प्रत्याशी कैलाश चौधरी ने शिव, गडरा रोड, रामसर, खड़ीन एवं बीजराड़ में चुनावी जनसभाओं को सम्बोधित किया। वहीं रास्ते में जगह जगह पर भाजपा प्रत्याशी कैलाश चौधरी का स्थानीय जनप्रतिनिधियों, भाजपा पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं की ओर से स्वागत किया गया। गागरिया से रामसर तक भाजपा प्रत्याशी कैलाश चौधरी ने सैकड़ो ट्रैक्टरों एवं गाड़ियों के काफिले के साथ रोड शो निकला। कार्यकर्ताओं एवं आमजन ने रोड शो पर फुल बरसाकर स्वागत किया। भाजपा प्रत्याशी कैलाश चौधरी ने कहा कि आप सबके आशीर्वाद से 3 महीने पहले राज्य में भाजपा की सरकार बन चुकी है वहीं केंद्र में तीसरी बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा की सरकार बनना तय है। ऐसे में हम सभी क्षेत्रवासियों को राष्ट्रहित में समझदारी का परिचय देते हुए हमारे सीमावर्ती इलाके में सर्वांगीण विकास के लिए भाजपा को मत एवं समर्थन देना है।
केंद्र में तीसरी बार मोदी सरकार को जीताना जरूरी-कैलाश चौधरी
← पिछली खबर
आपके विचार
पाठको की राय