मधुपुर (देवघर)। आसनसोल-झाझा रेलखंड के बीच रविवार को मेगा ब्लॉक रहेगा। इस वजह से 10 घंटे तक रेल सेवा बाधित रहेगी। दरअसल, इस रेल खंड पर स्थित पुल ब्रिज संख्या 623 में नई गार्डर चढ़ाने का काम किया जाना।
इसके लिए (नवापतरो व मथुरापुर स्टेशन के बीच) अप मेन लाइन सुबह छह बजे से शाम चार बजे तक ब्लॉक रहेगा। इस मेगा ब्लाक के कारण कई ट्रेनों का परिचालन रद्द कर दिया गया है, तो कई ट्रेनों के मार्ग में परिवर्तन किया गया है।
हावड़ा-लाल कुआं व रांची-भागलपुर के बीच चलेंगी विशेष ट्रेनें
यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को कम करने के लिए रेलवे ने हावड़ा-लाल कुआं और रांची-भागलपुर के बीच दो ग्रीष्मकालीन स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। 05060 लालकुआं-हावड़ा समर स्पेशल लालकुआं से 25 अप्रैल से 27 जून के बीच प्रत्येक गुरुवार को दोपहर बाद दो बजे प्रस्थान करेगी।
यह अगले दिन रात 9:30 बजे हावड़ा पहुंचेगी। 05059 हावड़ा-लाल कुआं समर स्पेशल हावड़ा से 26 अप्रैल से 28 जून के बीच प्रत्येक शुक्रवार को रात 11:30 बजे प्रस्थान करेगी। तीसरे दिन 1:55 बजे लाल कुआं पहुंचेगी।
इन स्टेशन पर रुकेंगी ट्रेनें
ट्रेन पूर्व रेलवे क्षेत्राधिकार के आसनसोल मंडल के जसीडीह, आसनसोल और दुर्गापुर स्टेशनों पर रुकेंगी। इधर, 08014 रांची-भागलपुर समर स्पेशल रांची से 25 अप्रैल और 27 जून के बीच प्रत्येक गुरुवार को रात 11:25 बजे खुलेगी और अगले दिन 12:00 बजे भागलपुर पहुंचेगी।
08013 भागलपुर-रांची समर स्पेशल दोपहर 2:30 बजे भागलपुर से 26 अप्रैल से 28 जून के बीच प्रत्येक शुक्रवार को खुलेगी और अगले दिन 03:30 बजे रांची पहुंचेगी।