अहमदाबाद | गुजरात में लोकसभा के तीसरे चरण में वोटिंग होनी है और उसके लिए 19 अप्रैल नामांकन दाखिल करने का अंतिम दिन था| आज यानी 20 अप्रैल को नामांकन पत्रों की जांच के बीच सूरत से कांग्रेस उम्मीदवार निलेश कुंभाणी का पर्चा रद्द होने का संकट मंडरा रहा है| दरअसल निलेश कुंभाणी के नामांकन से जुड़े तीन समर्थकों ने अपने हस्ताक्षर होने का हलफनामा देने पर भाजपा ने आपत्ति दर्ज कराई है| हांलाकि फिलहाल कांग्रेस फिलहाल बड़ी राहत मिली है| कांग्रेस उम्मीदवार निलेश कुंभाणी का नामांकन रद्द नहीं हुआ है और इस मामले पर कल यानी रविवार को सुनवाई होगी| निलेश कुंभाणी के वकील ने दावा किया है कि उन्हें एक दिन का समय दिया गया है| हमारी पेशकश सुनने के बाद ही निर्वाचन अधिकारी कोई फैसला करेंगे| वकील ने यह भी दावा किया कि निलेश कुंभाणी का नामांकन रद्द नहीं हुआ है| कल सुबह 11 बजे नामांकन के मुद्दे पर सुनवाई होगी| निर्वाचन अधिकारी ने उम्मीदवार के समर्थकों के साथ आने का आदेश दिया है| बता दें कि कांग्रेस उम्मीदवार निलेश कुंभाणी के तीन समर्थकों को उनके बहनोई और भागीदार शामिल हैं, जिन्होंने पर्चे में अपने हस्ताक्षर होने से इंकार कर दिया है| समर्थकों के इंकार के बाद कांग्रेस उम्मीदवार के नामांकन को लेकर विवाद पैदा हो गया| दूसरी ओर आम आदमी पार्टी (आप) नेता गोपाल इटालिया ने आरोप लगाया कि कांग्रेस उम्मीदवार के समर्थकों का अपहरण कर लिया गया है| निलेश कुंभाणी के समर्थकों को मोबाइल स्वीच ऑफ है| साथ ही उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि डरा-धमकाकर कांग्रेस उम्मीदवारों के समर्थकों से हलफनामा पेश करवाया गया है|
गुजरात कांग्रेस को बड़ी राहत, सूरत के उम्मीदवार का पर्चा फिलहाल रद्द नहीं, आज होगी सुनवाई
← पिछली खबर
आपके विचार
पाठको की राय