सागर जिले की जरूवाखेड़ा पुलिस चौकी अंतर्गत मुहाल झंडापुरा के पास एक चलती हुई ईको गाड़ी में अचानक आग लग गई। आग ने देखते ही देखते विशाल रूप ले लिया था। गनीमत रही कार सवार लोगों ने अपनी सूझबूझ से बाहर निकल कर दौड़ लगा दी।
इसकी जानकारी जरूवाखेड़ा पुलिस को लगते ही तत्काल पहुंच कर दोनों तरफ का ट्रैफिक रोका गया। इस दौरान लगभग 1 घंटे तक सागर बीना मुख्य मार्ग पर वाहनों की आवाजाही बंद रही, जिससे सड़क पर वाहनों की लंबी कतार लग गई।
यातायात बहाल हुई
गाड़ी में सवार लोगों से मिली जानकारी के अनुसार बांदरी के निवासी हैं जो किसी कार्यक्रम में शामिल होने खुरई तरफ जा रहे थे, वही जब ईको गाड़ी की आग पूरी तरह से बुझ गई तब पुलिस ने एक पटरी से यातायात शुरू कराया।