नई दिल्ली । महाराष्ट्र की 14 साल की रेप पीडि़त ने सुप्रीम कोर्ट से अबॉर्शन की इजाजत मांगी है। पीडि़त 28 हफ्ते की प्रेग्नेंट है। सुप्रीम कोर्ट ने मामले पर शुक्रवार 19 अप्रैल को शाम 4.30 बजे अर्जेंट सुनवाई की। शीर्ष कोर्ट ने पीडि़त का मेडिकल कराने का आदेश दिया है। पीडि़त का 20 अप्रैल को महाराष्ट्र के हॉस्पिटल में मेडिकल होगा। इसमें ये देखा जाएगा कि अबॉर्शन का नाबालिग पर शारीरिक और मानसिक रूप से क्या असर होगा। सीजेआई चंद्रचूड़ और जस्टिस जेबी पारदीवाला की बेंच ने इस मामले पर विशेष सुनवाई की। इस मामले में एएसजी ऐश्वर्या भाटी भी बेंच की मदद के लिए मौजूद रहीं।
नाबालिग बलात्कार पीडि़ता ने मांगी गर्भपात की इजाजत मांगी
← पिछली खबर
आपके विचार
पाठको की राय