तेलअवीव । इजरायल और ईरान में संघर्ष तेज हो चुका है। बताया जा रहा है कि ईरान, सीरिया और इराक तीन देशों में एक साथ इजरायल ने एयरस्ट्राइक की है। ईरान के इस्फहान, दक्षिणी सीरिया के अस-सुवेदा गवर्नरेट और बगदाद क्षेत्र और इराक के बबील गवर्नरेट में विस्फोटों की आवाज सुनी गई। तीन देशों में हुए धमाकों से इसकी अटकलें लगाई जा रही हैं कि ये हमला इजरायल ने किया है। इजरायली हमलों से दक्षिणी सीरिया के अस्वेदा और दारा प्रांतों में सीरियाई सेना से संबंधित स्थलों को निशाना बनाया गया है। इराक के एरबिल और मौसूल के निवासियों के अनुसार उन्होंने लड़ाकू विमानों की आवाज सुनी है। ये धमाके उस समय पर सुने गए जब इजरायल ने ईरान पर हमले का जवाब देने का वादा किया था। अब तेहरान से सारे फ्लाइटों को रद्द कर दिया गया है।
इसमें पहले ईरान के विदेश मंत्री ने इजरायल को धमकी दी गई थी। ईरान ने कहा था कि अगर इजरायली शासन फिर से दुस्साहस करता हैं, तब हमारी ओर से अगली प्रतिक्रिया तत्काल और बड़े स्तर पर होगी। ईरान ने देश के कई प्रांतों में अपनी वायु रक्षा प्रणाली सक्रिय कर दी और वायु रक्षा बैटरियां निकाल दीं। तेहरान द्वारा अपनी वायु रक्षा प्रणाली को सक्रिय करने के बाद इस्फ़हान के पास परमाणु सुविधाएं पूरी तरह से सुरक्षित हैं।
इजराइल का कथित हमला 13 अप्रैल को ईरान द्वारा इजराइल पर पहला सीधा हमला शुरू करने के कुछ दिनों बाद आया है। तेहरान ने इजराइल पर 300 से अधिक मिसाइलें और ड्रोन लांच किए। एक अमेरिकी अधिकारी ने बताया कि ईरानी लक्ष्य परमाणु नहीं था। इस्फहान के वीडियो में क्षेत्र के आसमान में ईरानी हवाई सुरक्षा को सक्रिय दिखाया गया है।
इजरायल ने ईरान, सीरिया और इराक में एक साथ की एयरस्ट्राइक
आपके विचार
पाठको की राय