मुंबई । बॉलिवुड ऐक्ट्रेस दिशा पाटनी सोशल मीडिया पर काफी ऐक्टिव रहती हैं। हाल ही में उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट की स्टोरी पर अपना एक वीडियो शेयर किया है। इसमें उन्होंने 'राधे' फिल्टर के साथ एक्सीपेरीमेंट किया है। इस वीडियो में फिल्म 'राधेः योर मोस्ट वॉन्टेड भाई' का टाइटल ट्रैक सुनाई दे रहा है। दिशा पाटनी ग्रे जिपर के साथ बंदाना और सनग्लास पहने हुए दिखाई दे रही हैं। इससे पहले, एक्ट्रेस दिशा पाटनी फिल्म 'राधेः योर मोस्ट वॉन्टेड भाई' के गाने 'सीटी मार' और टाइटल ट्रैक में अपने डांस मूव्स से फैंस को इंप्रेस कर चुकी हैं। अब फिल्म का तीसरा गाना रिलीज होने को तैयार है। बता दें कि, फिल्म ईद पर एक साथ ओटीटी प्लेटफॉर्म और सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म 'राधेः योर मोस्ट वॉन्टेड भाई' में दिशा पाटनी और सलमान खान के अलावा जैकी श्रॉफ, रणदीप हुड्डा और जरीना वहाब नजर आएगी। यह दूसरा मौका है जब सलमान खान और दिशा पाटनी एक साथ काम कर रहे हैं। इससे पहले दोनों ने फिल्म 'भारत' में साथ काम किया था। दिशा पाटनी फिल्म 'राधेः योर मोस्ट वॉन्टेड भाई' के अलावा फिल्म एक 'विलन 2' में जॉन अब्राहम, अर्जुन कपूर और तारा सुतारिया के साथ काम करती दिखाई देंगी।