इंदौर । इंदौर में लगातार हो रही आग की घटनाओं के चलते प्रशासन ने सख्ती से जांच शुरू कर दी है। फायर सेफ्टी संबंधी नियमों की अनदेखी करने वालों पर प्रशासन सख्त कार्रवाई कर रहा है। शुक्रवार को जिला प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई करते हुए स्कीम नंबर 140 स्थित इलेक्ट्रानिक प्रोडक्ट्स के लोटस शोरूम को शुक्रवार को सील कर दिया। एसडीएम कल्याणी पांडे ने बताया कि लोटस शोरूम को पर्याप्त अग्नि शमन व्यवस्था के लिए निर्देशित किया गया था। गत 28 मार्च को नगर निगम ने नोटिस भी दिया था। इसके बाद भी अग्नि शमन व्यवस्था में कोई सुधार नहीं किया गया। उक्त भवन G+3 है, परंतु वहां पर आग बुझाने के अपर्याप्त साधन हैं।
कई बिल्डिंगों पर हुई कार्रवाई
इंदौर में लगातार हो रही आग की घटनाओं के बाद जिला प्रशासन फायर सेफ्टी को लेकर इंदौर में लगातार कार्यवाही कर रहा है। इससे पहले प्रशासन नवनीत प्लाजा और फॉर्चून ओरा बिल्डिंग को भी सील कर चुका है।