भोपाल। गुनगा थाना इलाके में एक शातिर किसान ने एक व्यक्ति से फर्जी बही बनाकर जमीन बेचने का सौदा तय कर 15 लाख की रकम ऐंठ ली। फरियादी को जालसाजी की जानकारी जमीन के नामांतरण के समय लगी जिसके बाद मामला थाने पहुंचा।
थाना पुलिस के अनुसार 28 वर्षीय अनस अली पिता शाकिर अली ने लिखित शिकायत करते हुए बताया की वह अयोध्या नगर क्षेत्र में स्थित नरेला शंकरी में रहते है। उनके पिता सरकारी नौकरी से रिटायर हुए है। सेवानिवृत्ति से मिली रकम से उन्होने जमीन खरीदने का मन बनाया था। इस दौरान उन्हें मार्च, 2020 में मनीखेड़ी में एक जमीन पसंद आई थी। यह जमीन चार एकड़ थी, जिस पर अजब सिंह राजपूत ने अपना मालिकाना कब्जा बताते हुए जमीन बेचने संबधी बातचीत की थी। उनके बीच जमीन बेचने का सौदा 15 लाख रुपए में तय हुआ था। अनस ने एडवांस के तौर पर उसे एक लाख रुपए दे दिए। इसके बाद किस्त में बाकी रकम का भी भुगतान कर दिया। रकम लेने के बाद आरोपी अजब ने जमीन की रजिस्ट्री काफी टाल मटोल के बाद कराई। रजिस्टी कराने के बाद अनस ने जमीन के नामांतरण के लिए तहसील कार्यालय में आवेदन दिया। नामातंरण का आवेदन देने के बाद उन्हें तहसील कार्यालय से जानकारी लगी कि जिस बही के आधार पर जमीन बेचने का सौदा किया जा रहा है, वह बही फर्जी है, और यह बही तहसील कार्यालय से जारी नहीं की गई है। इसके बाद फरियादी पुलिस के पास पहुंचा। जॉच में सामने आया कि जो जमीन फरियादी को बेची गई है, वो हेम सिंह राजपूत, अजब सिंह राजपूत, लीला बाई राजपूत और कुसुम बाई राजपूत के नाम पर है। इससे पहले यह जमीन अजब सिंह राजपूत के पिता के नाम पर थी। पिता की मौत के बाद हर सभी के हिस्से में चार-चार एकड़ जमीन आई थी। लेकिन, अनस अली से जिस बही को लगाकर सौदा किया गया वह फर्जी था। जॉच के आधार पर पुलिस ने आरोपी अजब सिंह राजपूत के खिलाफ जालसाजी सहित अन्य धाराओ में प्रकरण दर्ज कर लिया है। जॉच के दौरान यह बात भी सामने आई कि आरोपी अजब सिंह राजपूत और उसका परिवार जमीन बेचने के नाम पर पहले भी ऐसी ही जालसाजी अन्य व्यक्ति से कर चुका है। जिसकी शिकायत अयोध्या नगर थाने में दर्ज हुई थी, और पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार भी किया था।
फर्जी बही के आधार पर जमीन बेचने का झांसा देकर किसान ने ठगे 15 लाख
आपके विचार
पाठको की राय