नीमच । नीमच फोरलेन मार्ग स्थित साबाखेड़ा फंटे पर भीषण सड़क हादसे में पिपलियामंडी में पेट्रोल पंप संचालक की दर्दनाक मौत हो गई। जानकारी के अनुसार हादसा शुक्रवार दोपहर 12.55 पर हुआ। पिपलियामंडी निवासी पंप संचालक आनंद पिता शंकरलाल अग्रवाल उम्र 50 वर्ष अपनी कार (एमपी 14 सीसी 7353) से मंदसौर जा रहे थे, इस दौरान साबाखेड़ा फंटे के यहां ट्रक क्रमांक (एमपी 14 एचबी 0180) के ड्राइवर ने अचानक साबाखेड़ा फंटे पर क्रॉसिंग करने के लिए टर्न लिया, इसी दौरान कार वहां से गुजर रहे एक ट्रक के बीच में घुस गई। दुर्घटना इतनी भीषण थी कि कार के आगे के हिस्सा पूरी तरह चकनाचूर हो गया और अग्रवाल को गंभीर चोंटे आई। सूचना पर बही टोल प्लाजा पैरामेडीकल टीम के जुझारसिंह, मांगूसिंह, राहुल ब्रिजवानी तत्काल मौके पहुंचे व घायलावस्था में अग्रवाल को मंदसौर जिला अस्पताल में भर्ती कराया, बाद में मंदसौर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां शाम 5.30 बजे करीब उन्होंने दम तोड दिया। दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को क्रेन मशीन के माध्यम से सड़क से हटाया गया। शुक्रवार को प्रातः आनंद अग्रवाल नगर में मंजूबाई बंसल के अंतिम संस्कार कार्यक्रम में शामिल हुए, उसके बाद वे किसी काम से मंदसौर के लिए निकले थे, इसी दौरान यह हादसा हो गया।
नीमच फोरलेन पर ट्रक में घुसी कार, पिपलियामंडी के पेट्रोल पंप संचालक की दर्दनाक मौत
आपके विचार
पाठको की राय