रांची। चुनाव के दौरान झारखंड में नेताओं के बीच तीखी नोकझोंक शुरू हो गई है। इस क्रम में शब्दों की मर्यादा तो टूट ही रही है, जमीन पर भी टकराव दिख रहा है। कोडरमा में राजद और साहिबगंज में झामुमो के एक नेता ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के खिलाफ अमर्यादित टिप्पणी की।
इस मामले ने तूल पकड़ा तो स्पष्टीकरण का भी लंबा दौर चला। मामला चुनावी मैदान से थाने की चौखट तक भी गया। उधर दुमका में झामुमो प्रत्याशी नलिन सोरेन और भाजपा प्रत्याशी सीता सोरेन के बीच जुबानी जंग चल रही है।
यहां नलिन सोरेन की ओर से सीता सोरेन का जनता द्वारा घेराव किए जाने की चेतावनी देने के मामले ने तूल पकड़ लिया। सीता सोरेन ने ताल ठोकते हुए झामुमो के इस वयोवृद्ध नेता को चुनौती दे डाली।
राजनीतिक प्रतिद्वंद्विता में रिश्तों की डोर हुई तार-तार
यहां यह भी उल्लेखनीय है कि आरंभ में सीता सोरेन ने नलिन सोरेन को अपने परिवार का बताते हुए चाचा-भतीजी तक का रिश्ता स्वीकार किया था, लेकिन राजनीतिक प्रतिद्वंद्विता में रिश्तों की डोर तार-तार हो गई।
इसपर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष और राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने चुनाव आयोग से शिकायत की है। फिलहाल यह मामला शांत होता नहीं दिखता। चुनाव आते-आते कई अन्य स्थानों से भी ऐसी शिकायतें आए तो आश्चर्य नहीं होना चाहिए।
शुरूआत हुई सिंहभूम संसदीय क्षेत्र से
आपसी टकराव की पहली घटना सिंहभूम संसदीय क्षेत्र में घटित हुई। यहां जमशेदपुर से सटे गम्हरिया में चुनाव प्रचार के दौरान भाजपा प्रत्याशी गीता कोड़ा को बंधक बनाया गया। दोनों ओर से तनातनी की नौबत आ गई। इसे लेकर खूब वार-पलटवार हुआ।
पहले गीता कोड़ा ने बंधक बनाए जाने की शिकायत थाने में की तो इसके जवाब में दूसरे पक्ष ने भी प्राथमिकी दर्ज करा दिया। इसे लेकर भाजपा और झारखंड मुक्ति मोर्चा में खूब वार-पलटवार हो रहा है।
गोड्डा में भी चल रही तनातनी
गोड्डा संसदीय क्षेत्र में महागठबंधन में आपसी तनातनी देखने को मिल रही है। यह नौबत कांग्रेस द्वारा प्रत्याशी की घोषणा के बाद आई है। कांग्रेस ने महगामा की विधायक दीपिका पांडेय सिंह को चुनाव मैदान में उतारा है।
इसके विरोध में एक धड़ा जहां लगातार प्रदेश नेतृत्व के पुतले फूंक रहा है तो जामताड़ा के कांग्रेस विधायक डॉ. इरफान अंसारी ने अल्पसंख्यकों की अनदेखी का आरोप लगा दिया है।
इरफान अंसारी ने ये कहा
उनका दावा है कि इस वजह से क्षेत्र में उन्हें विरोध का सामना करना पड़ रहा है। गुस्साए लोग लगातार उनका घेराव कर रहे हैं। उनकी गाड़ी को भी क्षतिग्रस्त कर दिया गया है।
इरफान अंसारी का कहना है कि उनके समर्थक ताना दे रहे हैं कि बेरमो के विधायक कुमार जयमंगल उर्फ अनूप सिंह ने अपनी पत्नी अनुपमा सिंह को धनबाद से टिकट दिला दिया, लेकिन वे अपने पिता फुरकान अंसारी को गोड्डा से टिकट नहीं दिला पाए।