मुंबई। मायानगरी मुंबई में आग लगने की दो अलग-अलग घटनाएं हुईं। एक औद्योगिक परिसर में स्थित एक गोदाम और सड़क किनारे एक दर्जन से ज्यादा झुग्गियों में भीषण आग लग गई। दोनों ही घटनाओं में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। नगर निगम अधिकारी ने बताया कि दक्षिण मुंबई में रेय रोड पर देवीदयाल कंपाउंड में पूर्वाह्न करीब साढ़े दस बजे भीषण आग लग गई। उन्होंने बताया, औद्योगिक परिसर के भीतर एक मंजिला गोदाम में आग लगी थी, जो वहीं तक सीमित रही। फायर बिग्रेड की 12 गाड़ियां और अन्य दमकल ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पा लिया गया। अधिकारियों के मुताबिक, वहीं दूसरी घटना पवई इलाके की है, जहां सड़क किनारे एक दर्जन से अधिक झुग्गियों में सुबह करीब सवा ग्यारह बजे आग लग गई। सूचना मिलते ही दमकल विभाग का एक दल मौके पर पहुंचा और आग पर काबू पा लिया गया। नगर निगम के अधिकारी ने बताया, आग की घटना में कोई घायल नहीं हुआ है। दोनों ही मामलों में आग का कारण अज्ञात है।
मुंबई में अलग-अलग जगह लगी आग, कोई जनहानि नहीं
← पिछली खबर
आपके विचार
पाठको की राय