जयपुर । लोकसभा चुनाव के प्रथम चरण में 19 अप्रैल 2024 को जयपुर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र एवं जयपुर ग्रामीण लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में मतदान होगा। ऐसे में लोकसभा चुनाव के अंतर्गत शत-प्रतिशत मतदान सुनिश्चित करने के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी प्रकाश राजपुरोहित एवं जिला स्वीप नोडल अधिकारी डॉ. शिल्पा सिंह के निर्देशन में मतदाता जागरुकता अभियान के तहत विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है।
इसी कड़ी में अतिरिक्त जिला कलेक्टर जयपुर पूर्व एवं सहायक रिटर्निग अधिकारी विधानसभा क्षेत्र मालवीय नगर श्रीमती सुमन पंवार की मौजूदगी में जयपुर के टोंक रोड स्थित नेहरू बाल उद्यान में स्वीप कार्यक्रम सतरंगी सप्ताह के अंतर्गत मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सफेद रंग की थीम पर आयोजित कार्यक्रम में मैं भारत हूं, भारत है मुझ में मतदाता गीत का सांकेतिक भाषा में संजय भारद्वाज सुपरवाइजर एवं छात्र-छात्राओं द्वारा प्रस्तुतीकरण किया गया। कार्यक्रम में लोक कलाकारों की सांस्कृतिक प्रस्तुतियां आकर्षण का केन्द्र रहीं।कार्यक्रम में नुक्कड़ नाटक यूथ चला बूथ के जरिये मतदान के महत्व का मंचन किया गया। कार्यक्रम के श्रीमती पंवार ने प्रतिभागियों को मतदान की शपथ दिलवाई। उन्होंने वोटर हेल्पलाइन, सक्षम, सी विजिल, केवाईसी, एप के बारे में जानकारी दी। साथ ही विद्यार्थियों एवं उनके अभिभावकों से मतदान जागरूकता हेतु अधिक से अधिक संकल्प पत्र भरवाने हेतु प्रेरित किया।
मतदान है आपका अधिकार...शत-प्रतिशत मतदान हो अबकी बार
आपके विचार
पाठको की राय