पंजाब किंग्स को मुंबई इंडियंस के हाथों आईपीएल 2024 के 33वें मैच में करीबी हार झेलनी पड़ी। इस मैच में भले ही मुंबई इंडियंस को 9 रन से जीत मिली हो, लेकिन पंजाब किंग्स के आशुतोष शर्मा ने ज्यादा सुर्खियां बटोर ली। पंजाब किंग्स के युवा बैटर आशुतोष ने मुल्लांपुर में खेले गए मैच में ग्राउंड के हर कोने में चौके-छक्कों की बरसात की।आशुतोष जिस वक्त बैटिंग करने उतरे थे तो पंजाब किंग्स ने 6 विकेट के नुकसान पर 77 रन बनाए थे। इसके बाद आशुतोष ने टीम की पारी को संभाला और पंजाब किंग्स को जीत की दहलीज तक पहुंचाने में अहम योगदान दिया। इस मैच के बाद आशुतोष शर्मा ने अपने एक सपने को लेकर भी खुलासा किया, जो इस मैच में पूरा हुआ।
दरअसल, पंजाब किंग्स के युवा बैटर आशुतोष शर्मा ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ 28 गेंदों में 2 चौके और 7 छक्कों की मदद से 61 रनों की पारी खेली। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 217.86 का रहा। आठवें पर बैटिंग के लिए उतरे आशुतोष आखिरी वक्त तक पंजाब को जीत दिलाने की पूरी कोशिश करते रहे, लेकिन जैसे ही उनका विकेट गिरा तो हर किसी की उम्मीदें खत्म हो गई।आशुतोष शर्मा ने मुंबई बनाम पंजाब किंग्स के मैच के बाद कहा कि मेरा सपना था कि मैं वर्ल्ड क्लास बॉलर के सामने स्वीप शॉट खेलू, जो कि मैंने जसप्रीत बुमराह के सामने खेल लिया। मैं काफी समय से इन शॉट्स की प्रैक्टिस कर रहा हूं। यह क्रिकेट का खेल है, जहां हार जीत चली रहती है। मुझे यकीन था कि मैं मुंबई के जबड़े से जीत छीन लूंगा।