भोपाल । पूर्व मुख्यमंत्री व विदिशा लोकसभा से पार्टी प्रत्याशी शिवराज सिंह चौहान 19 अप्रैल को प्रातः 11.30 बजे रायसेन में विशाल जनसभा को संबोधित करने के पश्चात कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर नामांकन दाखिल करेंगे। पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान शुक्रवार 19 अप्रैल को प्रातः 10 बजे भोपाल स्थित निवास बी-.8/74 बंगले से रवाना होकर रायसेन पहुंचेंगे। भोपाल से रायसेन के रास्ते में विभिन्न स्थानों पर पूर्व मुख्यमंत्री चौहान का स्वागत किया जायेगा।
रायसेन में 1.कि.मी. लंबा रोड शो करेंगे
पूर्व मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान रायसेन में सभा के पश्चात 1 कि.मी. लंबा रोड शो करेंगे। इस दौरान विदिशा संसदीय क्षेत्र की 8 विधानसभा क्षेत्रों की जनता एवं कार्यकर्ताओं के द्वारा पूर्व मुख्यमंत्री का भव्य स्वागत किया जायेगा।
पूर्व मुख्यमंत्री शिवराजसिंह आज दाखिल करेंगे नामांकन-पत्र
आपके विचार
पाठको की राय