आजमगढ़। भाजपा सांसद और आजमगढ़ से प्रत्याशी दिनेश लाल यादव निरहुआ का बेरोजगारी को लेकर दिया गया बयान उनके गले का फांस बन गया है। इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित उनके वीडियो के बारे में आजाद अधिकार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमिताभ ठाकुर की शिकायत का संज्ञान लेते हुए चुनाव आयोग ने जिलाधिकारी आजमगढ़ को मामले की जांच कर रिपोर्ट देने को कहा है।
अमिताभ ठाकुर ने प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी से शिकायत की थी कि बेरोजगारी को लेकर निरहुआ की टिप्पणी आपत्तिजनक है। इस पर विशेष कार्य अधिकारी संजय कुमार सिंह ने डीएम आजमगढ़ को नियमानुसार आवश्यक जांच करा कर जांच आख्या से शिकायतकर्ता तथा उन्हें अवगत कराने के निर्देश दिए हैं।
आयोग को भेजा पत्र
इस संबंध में उप जिला निर्वाचन राहुल विश्वकर्मा (एडीएम प्रशासन) ने बताया कि पत्र आयोग का पत्र आया है। जल्द ही इसकी जांच कराकर आयोग को अवगत करा दिया जाएगा।
यह था मामला
निरहुआ वीडियो में कहते दिख रहे हैं कि मोदी-योगी बच्चा पैदा न करके बेरोजगारी रोक रहे हैं, जबकि इसे वह लोग बढ़ा रहे हैं, जिनके पास खुद काम नहीं है, फिर भी आठ-आठ बच्चे पैदा कर रहे हैं।
निरहुआ ने दी थी सफाई
भाजपा आईटी सेल और खुद निरहुआ ने पहले इसे फेक आईडी बताया था, लेकिन बाद में सांसद ने कहा कि यह मेरा ही वीडियो है। इसे काट-छांट कर प्रस्तुत किया गया है।