मुंबई इंडियंस के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा ने स्पष्ट रूप से कहा है कि वह आईपीएल में लागू इंपैक्ट प्लेयर नियम के बड़े फैन नहीं हैं। उन्होंने साथ ही बताया कि किस तरह यह नियम भारतीय क्रिकेट की मदद नहीं करने वाला है। मुंबई इंडियंस का सामना गुरुवार को आईपीएल 2024 के मुकाबले में पंजाब किंग्स से होना है। मुंबई ने अपना पिछला मैच गंवाया था और उसकी नजरें पंजाब के खिलाफ जीत दर्ज करने पर टिकी होंगी।रोहित ने एक पोडकास्ट में कहा, 'मैं इंपैक्ट नियम का बड़ा फैन नहीं हूं। यह नियम ऑलराउंडर खिलाड़ियों को पीछे धकेलने वाला है। आमतौर पर क्रिकेट 11 खिलाड़ियों के साथ खेलने वाला खेल, 12 नहीं। आप वैसे ही मैच से लोगों का काफी मनोरंजन करते हैं।' रोहित ने बताया कि नए नियम से वॉशिंगटन सुंदर और शिवम दुबे जैसे ऑलराउंडर को कोई मदद नहीं मिलने वाली है। सुंदर को सनराइजर्स हैदराबाद के लिए कम मैच खेलने मिलते हैं, जबकि शिवम दुबे जो चेन्नई सुपर किंग्स के लिए काफी रन बना रहे हैं, उन्होंने अब तक टूर्नामेंट में गेंदबाजी नहीं की है।
रोहित ने कहा, अगर आप इससे क्रिकेट पर पड़ने वाले एक प्रभाव की बात करें तो मुझे लगता है कि शिवम दुबे और वॉशिंगटन सुंदर को गेंदबाजी नहीं मिल रही है जो हमारे लिए अच्छी चीज नहीं है। मुझे समझ नहीं आ रहा कि आप इससे क्या हासिल करेंगे। 12 खिलाड़ी हैं जो मनोरंजन कर रहे हैं। इसके बाद मैच किस तरह चल रहा है उसे और पिच को देखते हुए आप इंपैक्ट प्लेयर को उतारेंगे। अगर आपने अच्छी बल्लेबाजी की और विकेट नहीं गंवाए तो आप एक गेंदबाज को चुनेंगे जो आपको छठे या सातवें गेंदबाज का विकल्प देगा। आपको अतिरिक्त बल्लेबाज की जरूरत नहीं है क्योंकि कई टीमों की बल्लेबाजी अच्छी चल रही है और आपने शायद ही सातवें या आठवें नंबर के बल्लेबाज तो आते देखा होगा।