भोपाल । प्रदेश के धार जिले के गंधवानी विकासखंड के ग्राम बलवारी खुर्द में खेत पर कपास बीन रहे दो किसानों पर तेंदुए ने अचानक हमला कर दिया, जिसमें वे घायल हो गए। उनको बचाने के चक्कर में दो लोगों को तेंदुए ने और घायल कर दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार, क्षेत्र में घूम रहे तेंदुए ने बुधवार को फिर चार लोगों को हमला कर घायल कर दिया है। प्रत्यक्षदर्शी युवक गणेश के अनुसार, तेंदुआ हमारे गांव के आसपास ही घूम रहा है। वह पूर्व में ग्राम बेकलिया में तेंदुआ छह लोगों पर हमला कर घायल कर चुका है। ऐसा प्रतीत होता है कि तेंदुआ गंधवानी व उसके आसपास इलाकों में ही घूम रहा है। किसी भी व्यक्ति को अकेला देख उन पर हमला कर देता है। ग्राम बलवारी खुर्द में बुधवार सुबह 8:30 बजे अनार बाई और मानसिंहअपने खेत पर कपास बिन रहे थे। अचानक उन पर तेंदुए ने हमला कर दिया। चीख पुकार सुनकर गणेश भलसिंह व अजय मानसिंह घटनास्थल पर पहुंचे ।बचाव करने गए इन दोनों युवाओं पर भी तेंदुए ने उन पर भी हमला कर घायल कर दिया। जैसेतैसे जान बचाकर ये युवा भाग कर गांव में पहुंचे। डीएफओ अशोक सोलंकी ने बताया कि घटना की जानकारी मिली है। हमने तेंदुए को पकड़ने के लिए विभाग की टीम को घटनास्थल के लिए रवाना कर दिया है। उन्होंने बताया कि तेंदुए का मूवमेंट टांडा-बाग रेंज में ही मिल रहा है। जहां हमने कैमरे व पिंजरा लगवाए हैं । सभी घायलों को गंधवानी अस्पताल पहुंचाया जहां उनका उपचार किया जा रहा है। दो घायलों को जिला अस्पताल रेफर किया गया है ।
तेंदुए ने फिर चार लोगों पर किया हमला,खेत में कपास बीन रहे थे किसान
आपके विचार
पाठको की राय