दिसपुर । कांग्रेस नेता राहुल गांधी बुधवार को कर्नाटक पहुंचे। यहां उन्होंने मंड्या और कोलार में जनसभा की। मंड्या में राहुल ने कहा कि इलेक्टोरल बॉन्ड दुनिया का सबसे बड़ा वसूली रैकेट है। उन्होंने कहा कि पीएम ने इलेक्टोरल बॉन्ड पर इंटरव्यू में सफाई दी। वे कहते हैं कि इलेक्टोरल बॉन्ड पारदर्शी स्कीम है, लेकिन चंदा किसने-किसको दिया, ये बात छिपा दी।सुप्रीम कोर्ट ने बॉन्ड को रद्द कर डेटा सार्वजनिक करने का कहा था। तब पता चला जब किसी कंपनी को ठेका मिला तो उसने कुछ दिन बाद ही भाजपा को करोड़ों का चंदा दिया। यदि किसी कंपनी पर जांच एजेंसी कार्रवाई करती है, तो वही कंपनी भाजपा को चंदा देती है और जांच बंद हो जाती है। सडक़ों पर इसे वसूली और हफ्ताबाजी कहा जाता है, जो छोटे-मोटे गुंडे करते हैं।राहुल ने कहा कि आज देश में दो विचारधाराओं की लड़ाई है। एक तरफ कांग्रेस पार्टी और इंडिया गठबंधन है, जिन्होंने हिंदुस्तान को संविधान और लोकतंत्र दिया। दूसरी तरफ आरएसएस-भाजपा है जो संविधान, लोकतंत्र को खत्म कर रहे हैं और देश के हर एक संस्थान में अपने लोगों को डाल रहे हैं। भाजपा के लोग अरबपतियों की सरकार चलाते हैं। हम आम जनता, किसानों, मजदूरों और व्यापारियों की सरकार चलाते हैं।राहुल ने कहा कि कर्नाटक की जनता को हमने चुनाव में 5 गारंटी दी थीं। मैं गर्व से कहता हूं कि हमारी सरकार ने सारी गारंटी पूरी कर दी हैं। गृहलक्ष्मी योजना के माध्यम से आज प्रदेश में 1 करोड़ महिलाओं को हर महीने 2 हजार रुपया मिलता है। उन्होंने कहा कि गृह ज्योति योजना में डेढ़ करोड़ से ज्यादा परिवारों को मुफ्त में बिजली दी जा रही है। अन्न भाग्य योजना में एक करोड़ परिवार से ज्यादा लोगों को 10 किलो चावल मिल रहा है। युवा निधि योजना में डेढ़ लाख युवाओं को 3 हजार रुपए हर महीने दिया जा रहा है। शक्ति योजना के तहत कर्नाटक में आज हमारी माताएं-बहनें बस में फ्री यात्रा करती हैं।
कर्नाटक में राहुल गांधी ने कहा-इलेक्टोरल बॉन्ड दुनिया का सबसे बड़ा वसूली रैकेट
← पिछली खबर
आपके विचार
पाठको की राय