अनूपपुर । जिले के फुनगा चौकी अंतर्गत बुधवार को कदमटोला गांव के बाहर आम के पेड़ पर एक अज्ञात युवक का शव फांसी के फंदे पर झूलता पाया गया। पुलिस ने शव पेड़ से उतारकर पीएम के लिए रवाना किया। मृतक की पहचान नहीं हो सकी है। बता दें कि पेड़ पर शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया। घटना की सूचना ग्रामीणों ने चौकी प्रभारी सुमित कौशिक को दी। पुलिस घटनास्थल पहुंची और शव पीएम के लिए रवाना किया। मृतक की पहचान नहीं हो सकी है। पुलिस आसपास के गांव एवं जिले के सभी थानों में सूचना देकर शिनाख्ति के प्रयास कर रही है। मामला हत्या या आत्महत्या का है, यह पीएम रिपोर्ट के बाद ही पता चल सकेगा। उक्त घटना दो दिन लगभग पुरानी बताई जा रही है।
दुर्गंध आने पर ग्रामीणों को हुई जानकारी
चौकी प्रभारी सुमित ने बताया कि पेड़ पर लटकता हुआ शव जो कि लगभग दो दिन पुराना लग रहा है। दुर्गंध आने के पश्चात ग्रामीणों की नजर उस पर पड़ी और इसकी सूचना पुलिस को दी गई। इसके पश्चात मौके पर पहुंचकर स्थानीय लोगों से पूछताछ की गई। मृतक की पहचान अभी तक नहीं हुई है, जिसके लिए सभी थाना क्षेत्र में गुमशुदगी सहित अन्य मामलों में लापता व्यक्तियों के संबंध में जानकारी जुटाई जा रही है।