भोपाल । माता-पिता और परिवार का प्रभाव और संस्कार बच्चों पर पड़ता ही है। भारतीय पुलिस सेवा 1989 के अधिकारी मुकेश जैन के दोनों पुत्र भारतीय प्रशासनिक सेवा में चयनित हुए हैं। जिसके कारण यह परिवार चर्चाओं में है। हाल ही में मुकेश जैन के दूसरे बेटे अयान को यूपीएससी की परीक्षा में 16वीं रैंक की सफलता मिली है। 2021 की यूपीएससी परीक्षा में उनके बड़े बेटे अर्थ जैन को भी 16 वीं रैंक की सफलता मिली थी। यह भी एक बड़ा संजोग है। अर्थ जैन का यूपीएससी की परीक्षा में यह तीसरा प्रयास था। इसके पहले उसकी 87वीं रैंक आई थी। अयान ने 2021 में दिल्ली आईआईटी से इलेक्ट्रिक इंजीनियर में अपनी ग्रेजुएशन की पढ़ाई पूरी की थी। दिल्ली में रहकर कोचिंग की। सोशल मीडिया से लगभग लगभग दूर रहते हैं। बहुत जरूरत पड़ने पर ही सोशल मीडिया का सहारा लेते हैं। सोशल मीडिया से दूर रहने के कारण उनका परीक्षा की तैयारी में ध्यान केंद्रित रहा जो सफलता का कारण बना।
आईपीएस मुकेश जैन के दोनों पुत्रों को मिली असाधारण सफलता
← पिछली खबर
आपके विचार
पाठको की राय