लखनऊ: आज रामनवमी के अवसर पर राजधानी लखनऊ में कई जगहों से शोभा यात्रा निकलेगी, जिस वजह से कई रास्ते बंद रहेंगे. इन रास्तों की जगह पर वैकल्पिक रास्तों का इस्तेमाल कर सकते हैं. ये रास्ते आज दोपहर समय 3 बजे से लेकर 7 बजे तक बंद रहेंगे. इतने बजे इन्हीं रास्तों से यात्रा कपूरथला चौराहा से चलकर, नेहरू बाल वाटिका, निरालानगर 08 नंबर चौराहा, डालीगंज रेलवे क्रासिंग के बगल से थाना हसनगंज होते हुए अहियागंज गुरूद्वारा, बाटा चौराहा, अमीनाबाद होते हुए कैसरबाग चौराहा, कैसरबाग बारादरी से खाटू श्याम मन्दिर से गुजरेगी.
यहां रहेगा डायवर्जन
– गीता वस्त्रालय से सामान्य यातायात कपूरथला चौराहा की तरफ नहीं जा सकेगा. बल्कि यह यातायात गीता वस्त्रालय से सीधे थाना अलीगंज होते हुये जा सकेगा.
– वर्मा बेकरी से सामान्य यातायात कपूरथला चौराहा की तरफ नहीं जा सकेगा बल्कि यह यातायात रेलवे क्रॉसिंग की तरफ से थाना अलीगंज रोड होते हुए जा सकेगा.
– नीरा नर्सिंग होम तिराहा से सामान्य यातायात कपूरथला चौराहा की तरफ नहीं जा सकेगा बल्कि यह यातायात वायरलेस चौराहा होते हुए जा सकेगा.
– अल्कापुरी तिराहा से सामान्य यातायात कपूरथला चौराहा की तरफ नहीं जा सकेगा बल्कि यह यातायात 8 नंबर पुल की तरफ होते हुए जा सकेगा.
– शाम चार बजे अहिमामऊ चौराहा से मरीमाता मंदिर की तरफ छोटे-छोटे जुलूस निकलेंगे.
– सुबह दस बजे शोभायात्रा अन्नपूर्णा कॉम्पलेक्स से एलडीए चौराहा, पकरी पुल चौराहा, पकरी पुल चौराहा, बंगला बाजार चौराहा, खजाना मार्केट, कृष्णानगर, पराग चौराहा पर खत्म होगी.
– समय 3 बजे से 5 बजे तक गोसाईगंज कस्बा से शोभा यात्रा निकलकर सामूदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, सुल्तानपुर रोड तक जायेगी.
– सुबह दस बजे से एक बजे तक अमेठी कस्बा में सुल्तानपुर रोड पर जुलूस रहेगा.
– समय 12 बजे नरही मार्ग पर जुलूस और शोभायात्रा रहेगी. यहां समय तीन बजे से समाप्ति तक सांई पालिका यात्रा स्मृति वाटिका होते हुए, सुरक्षा शाखा, आर्यकन्या चौराहा, अतिथि होटल से दाहिने छठी गली प्रवेश होते हुए पुल के नीचे से बांये क्रासिंग से गोपालपुरवा चौकी से दाहिने बादशाहनगर चौराहा से यू-टर्न लेकर गोपालपुरवा चौराहा होते हुए गुरूद्वारा तिराहा से बांये एमकेएसडी इण्टर कॉलेज होते हुए पेपर मिल तिराहा से स्मृतिवाटिका तक जायेगी.
– समय दो बजे से 6 बजे तक शोभा यात्रा श्री सिद्धनाथ मन्दिर, नाान महल रोड से वर्मा स्टाप, कंघी वाली गली, यहियागंज चौराहा, यहियागंज बर्तन बाजार, रकाबगंज किराना बाजार, पॉण्डेय गंज, बिरहाना क्रासिंग, खजुहा, नेहरू क्रास होते हुए सिद्धनाथ मन्दिर पर जायेगी.
– समय 12 से 6 बजे तक शोभा यात्रा बारादरी अशर्फाबाद से गिरधारी इण्टर कालेज, दीनदयाल रोड कुर्सी मार्ग, बाजार खाला, त्रिवेणीनगर, नौबस्ता, मंसूर नगर होते हुए वापस बारादरी अशर्फाबाद श्री राम मन्रि तक पहुंच कर समाप्त होगी.
-समय 6 बजे से 10 बजे तक शोभा यात्रा कोनेश्वर महादेव मन्दिर से प्रारम्भ होकर खुन खुन जी रोड पर एलआईसी ऑफिस के सामने से होकर खुन खुन जी रोड से चौक चौराहा, कमला नेहरू मार्ग से चरक चौराहा, चरक डायग्नोस्टि वाली गली से कोतवाली के सामने से चौक चौराहा से गोल दरवाजा, सर्राफा मार्केट से राममन्दिर बाग टोला पर पहुंच कर समाप्त होगी.
– समय 4 से 8 बजे तक चिनहट क्षेत्र में सतरिवखेड़ा से एल्डिको तिराहा से चिनहट तिराहा तक शोभा यात्रा रहेगी.