न्यूयॉर्क । इंटरनेशनल डेटा कॉर्प (आईडीसी) के शुरुआती आंकड़ों के अनुसार 2024 की पहली तिमाही में वैश्विक स्मार्टफोन बिक्री लगभग आठ प्रतिशत बढ़ी है। इस तरह वैश्विक बिक्री में लगातार तीसरी तिमाही में वृद्धि हुई और इस दौरान सैमसंग ने पहले स्थान पर वापसी की। आईडीसी के वैश्विक तिमाही मोबाइल फोन ट्रैकर के अनुसार इस अवधि में कुल 28.94 करोड़ इकाई की बिक्री हुई। समीक्षाधीन तिमाही में 6.01 करोड़ इकाई की बिक्री के साथ सैमसंग शीर्ष स्थान पर है। एप्पल 5.01 करोड़ इकाई के साथ दूसरे स्थान पर है। इससे पहले 2023 की आखिरी तिमाही में एप्पल शीर्ष स्थान पर थी। तीसरे स्थान पर शाओमी और चौथे स्थान पर ट्रांसन का स्थान है। दोनों कंपनियों की बाजार हिस्सेदारी में सालाना आधार पर क्रमश: 34 प्रतिशत और 85 प्रतिशत की बढ़ोतरी देखी गई। आईडीसी की वैश्विक ट्रैकर टीम की शोध निदेशक नबीला पोपल ने बयान में कहा कि औसत बिक्री कीमतों में सुधार जारी है और उपभोक्ता अधिक महंगे उपकरण खरीद रहे हैं।
वैश्विक स्मार्टफोन की बिक्री पहली तिमाही में आठ प्रतिशत बढ़ी
आपके विचार
पाठको की राय