भुवनेश्वर । ओडिशा के जाजपुर जिले में एक बड़ा हादसा हो गया। कोलकाता जा रही एक बस पुल से नीचे गिर गई। हादसे में एक महिला समेत पांच लोगों की मौत हो गई और 40 घायल हो गए। पुलिस के मुताबिक, हादसा रात नौ बजे नेशनल हाईवे-16 पर बाराबती पुल पर हुआ। बस में 50 यात्री सवार थे और बस पुरी से कोलकाता जा रही थी। हादसे में चार पुरुषों और एक महिला की मौत हो गई है। पुलिस ने बताया, 40 लोग घायल हैं और उनमें से 30 को कटक एससीबी मेडिकल कॉलेज ले जाया गया है। मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने हादसे पर दुख व्यक्त किया और मृतकों के परिजनों के लिए 3-3 लाख रुपए का मुआवजा देने का ऐलान किया।
पुल से नीचे गिरी बस, 5 की मौत
← पिछली खबर
आपके विचार
पाठको की राय