भोपाल। रातीबड़ थाना इलाके में करीब दो महीने पहले नवविवाहिता द्वारा फांसी लगाकर खुदकुशी किये जाने के मामले में पुलिस ने मर्ग जॉच के बाद उसके पति के खिलाफ दहेज हत्या का मामला कायम किया है। जांच के दौरान सामने आया कि शादी के थोड़े समय बाद से ही आरोपी पति उसे दहेज के लिए प्रताड़ित करने लगा था। थाना पुलिस के अनुसार ग्राम सेमरी में रहने वाली 25 वर्षीय करिश्मा मारण की शादी कुछ साल पहले प्रदीप मारण से हुई थी। करिशमा के परिजनो ने अपने बयानो में आरोप लगाया की प्रदीप उनकी बेटी को दहेज की मांग के लिए मानसिक और शारीरिक रुप से प्रताड़ित करते हुए मारपीट करता था। करिश्मा ने पति द्वारा प्रताड़ित किये जाने की बात मायके में भी बताई थी। समझाइश देने के बाद भी जब प्रदीप लगातार उसे प्रताड़ित करता रहा तब तंग आकर बेटी करिश्मा ने बीती 23 फरवरी को अपने घर में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली थी। मृतका के परिजनो और अन्य बिंदुओ की जॉच के आधार पर पति प्रदीप के खिलाफ मामला कायम कर पुलिस आगे की कार्यवाही कर रही है।
पति की प्रताड़ना से तंग आकर नवविवाहिता ने लगाई थी फांसी
← पिछली खबर
आपके विचार
पाठको की राय