भोपाल। अयोध्या नगर थाना इलाके में स्थित पंचमुखी मंदिर में दर्शन करने गये एक व्यक्ति का मोबाइल फोन अज्ञात बदमाशो ने उड़ा दिया। थाना पुलिस के अनुसार मिसरोद स्थित भोजपुर रोड पर रहने वाले 50 वर्षीय अरविंद कुमार चौरसिया पिता गंगाराम चौरसिया ने लिखित शिकायती आवेदन देते हुए बताया की वह 13 अप्रैल की सुबह अयोध्या नगर स्थित पंचमुखी हनुमान मंदिर में दर्शन करने गए थे। उस समय मदिंर में काफी भीड़ थी। इसका फायदा उठाते हुए अज्ञात आरोपी ने उनकी जेब में रखा हजारो रुपये का मोबाइल चुरा लिया। अधिक भीड़ होने के कारण उस समय उन्हें मोबाइल चोरी का पता नहीं चला था। बाद में जानकारी लगने पर उन्होनें पुलिस में शिकायत की। जॉच के बाद अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश के लिये सायबर क्राइम की मदद ले रही है।
दर्शन करने मदिंर गये श्रद्धालु की जेब से मोबाइल चोरी
← पिछली खबर
आपके विचार
पाठको की राय