रायपुर। तारों में छिपी मौत नन्हा सा सितारा अपने साथ ले गई।हाइटेंशन लाइन की चपेट में आकर मासूम रोजदार की मौत की खबर जिसने भी सुनी, वह अवाक रह गया। टिकरापारा इलाके के संजय नगर के दस साल के जैद ने रोजा रखा था। वह कोरोना महामारी खत्म होने और फिर से खुशहाली कायम करने की दुआ मांगा करता था। बीते रोज की सुबह इस मासूम रोजदार को हादसे ने छीन लिया। जिस छत पर घर के बड़ों के साथ वह दुआ मांगा करता था। उसी छत के करीब से गुजर रहे हाइटेंशन तारों में दौड़ रही बिजली की चपेट में आकर जैद की मौत हो गई। मिली जानकारी के मुताबिक सहरी के बाद जय छत पर चला गया। वहां तार पर उसे पतंग नज़र आ गई। बच्चा ही तो था। पतंग में छिपकर बैठी मौत उसे नज़र नहीं आई। बिजली के प्रवाह में आने की वजह से उसकी ज़िंदगी की डोर टूट गई। जैसे ही यह हादसा हुआ, बदहवास हालत में उसका परिवार बच्चे की जान बचाने के जतन में जुट गया। लेकिन तब तक नन्हा जय दुनिया ए फानी से रुखसत हो चुका था।
तारों में छिपी मौत साथ ले गई नन्हा सा सितारा... हाइटेंशन लाइन की चपेट में आकर मासूम रोजदार की मौत
आपके विचार
पाठको की राय