भोपाल । संघ लोक सेवा आयोग ने सिविल सर्विसेस परीक्षा-2023 के रिजल्ट घोषित कर दिए हैं। इसके साथ ही सतना जिले में पदस्थ सब इंस्पेक्टर विजय सिंह कुशवाह की बेटी काजल सिंह ने प्रथम प्रयास में UPSC परीक्षा पास कर 485वीं रैंक हासिल की है। काजल सिंह ने बताया कि अभी कुछ कमी रह गई है, उनका उद्देश्य UPSC टॉप 10 में आकर IAS अधिकारी बनना है, जिसके लिए वो पुनः प्रयास करेंगी। वहीं सतना की वेदिका बंसल का भी चयन हुआ है।
भोपाल के क्षितिज का भी चयन
वेदिका मूलतः सतना के जैतवारा की रहने वाली है। हालांकि वेदिका अब परिवार के साथ रीवा में रहती हैं। वेदिका ने रैंक 96वीं रैंक हासिल की है। इसके साथ ही भोपाल से क्षितिज आदित्य शर्मा का चयन हुआ है, क्षितिज ने 384वीं रैंक हासिल की है।