बेरूत। इस्लामिक स्टेट ने सीरिया के कुर्द क्षेत्र में सात पुरुषों और तीन महिलाओं का सिर कलम कर दिया है। यह जानकारी सीरिया के घटनाक्रम पर नजर रखने वाले मानवाधिकार संगठन ने दी है। यह कदम इस ग्रुप ने लोगों को आतंकित करने के लिए उठाया है। इस्लामिक स्टेट के आतंकवादी इस क्षेत्र में आगे बढ़ने का प्रयास कर रहे हैं।
सीरियन आवर्जवेटरी फॉर ह्यूमन राइट के प्रमुख रामी अब्दुल रहमान ने बताया कि तीन महिलाओं सहित पांच इस्लामिक स्टेट विरोधी कुर्द लड़ाकों और चार सीरियाई अरबों का सिर कोनानी में कलम किया गया। इस्लामिक स्टेट ने इन्हें पहले बंदी बना लिया था। इनके अलावा एक कुर्द नागरिक का भी सिर कलम किया गया। इस्लामिक स्टेट सीरिया और इराक में अपने कई विरोधियों का सिर कलम कर चुका है।
आईएस ने सीरिया में 10 का सिर करा कलम
आपके विचार
पाठको की राय