लोकसभा चुनाव के चलते भाजपा और कांग्रेस ने अपना प्रचार अभियान तेज कर दिया है। कांग्रेस जहां भाजपा के घोषणापत्र और पुराने वादों को निशाना बना रही है, वहीं भाजपा भी कांग्रेस पर लगातार हमले कर रही है। इस बीच चुनाव आयोग भी इस बार एक्शन मोड में है।इस बार के चुनाव में आयोग ने 75 साल के इतिहास में सबसे ज्यादा नकदी जब्त की है और वो जांच पड़ताल में किसी बड़े नेता को भी नहीं छोड़ रहा है। ऐसा ही एक दृश्य तब सामने आया जब तमिलनाडु के नीलगिरी में कांग्रेस नेता राहुल गांधी पहुंचे। राहुल अपने हेलीकॉप्टर से नीलगिरी पहुंचे ही थे कि चुनाव आयोग के फ्लाइंग स्क्वाड के अधिकारी वहां पहुंच गए और हेलीकॉप्टर की जांच में जुट गए।
राहुल गांधी के हेलीकॉप्टर की ली गई तलाशी
← पिछली खबर
आपके विचार
पाठको की राय