मुम्बई । कोराना संक्रमण के कारण निलंबित हुए आईपीएल के 14 वें सत्र में चेन्नई सुपरकिंग्स (सीएसके) टीम का प्रदर्शन शानदार रहा जबकि पिछले आईपीएल में वह प्लेऑफ में भी नहीं पहुंच पायी थी। वहीं न्यूजीलैंड के पूर्व ऑलराउंडर स्कॉट स्टाइरिस ने कहा है कि सीएसके की इस सफलता के पीछे उसके कप्तान महेंद्र सिंह धोनी हैं। स्टाइरिस ने कहा, मैं धोनी की कप्तानी से बेहद प्रभावित हूं। उन्होंने मैदान के बाहर और अंदर बेहतरीन काम किया है। उन्हें पता था कि पिछले साल वाली चीजें दोबारा हुईं तो कोई रणनीति काम नहीं करेंगीं, इसलिए उन्होंने इसमें बदलाव किए और टीम 14 वें सत्र में लगातार जीत दर्ज कर दूसरे नंबर पर पहुंच गयी। 
स्टायरिस ने कहा, आप जल्दी विकेट लेते हैं और यह एक अलग गेंद का खेल है। उन्होंने सैम कर्रन की जमकर तारीफ की करते हुए कहा, वह एक दिशा में गेंद को स्विंग करने की अपनी क्षमता रखते हैं जबकि दूसरी और तेज गेंदबाज दीपक चाहर होते हैं। उन्होंने कहा, मुझे लगता है कि कर्रन और दीपक एक साथ एक बहुत अच्छी साझेदारी बनाते हैं। गौर हो कि सीएसके ने निलंबित हुए आईपीएल 2021 में 7 मैच खेलते हुए 5 मुकाबलों में जीत दर्ज की है और उसे दो मैचों में ही हार का सामना करना पड़ा।