अंबेडकर जयंती के अवसर पर उज्जैन की केंद्रीय भेरूगढ़ जेल में हत्या एवं जघन्य अपराध में आजीवन कारावास की सजा काट रहे पांच कैदियों को रिहा किया गया है। उज्जैन जेल से रिहा होने वाले कैदियों में एक महिला कैदी एवं चार पुरुष कैदी शामिल हैं।
भैरवगढ़ जेल के जेलर सुरेश गोयल ने बताया कि राज्य शासन द्वारा आए आदेश के बाद उज्जैन जेल के पांच कैदियो को रिहा करने की कार्यवाही की गई। इनमें मुबीना बी पति सलीम खां, जाटव मोहल्ला, शिवजी रोड़ पचौर,अमित सिंह पिता बृजकिशोर सिंह, ढाँचा भवन देवास, अशरफ पिता खाजू खां, पचौर, बजरंग पिता भंवरलाल, नलखेड़ा, रामसिंह पिता पूरसिंह आलोट को रिहा किया गया।