बेमेतरा। बेमेतरा में सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि ये तीनों एक बाइक पर सवार थे। अज्ञात वाहन ने बाइक में टक्कर मार दी। बेमेतरा के ग्राम चोरभट्टी में यह हादसा हुआ है। मौत की जानकारी लगते ही परिजनों में कोहराम मच गया। सभी का रो रोकर बुरा हाल है। जानकारी के मुताबिक, बीती रात शनिवार करीब 11.30 बजे बेमेतरा के ग्राम चोरभट्टी में सड़क हादसे में तीन युवकों की मौत हो गई है। ये युवक एक बाइक में सवार होकर अपने घर जा रहे थे। सिटी कोतवाली बेमेतरा से मिली जानकारी अनुसार मृतकों का नाम कोमल साहू पिता भारत साहू उम्र 26, मुकेश पिता भारत साहू उम्र 24 व रवि पिता नरोत्तम यादव उम्र 24 सभी निवासी ग्राम अजुर्नी है। ये तीनों अपने एक रिश्तेदार के यहां विवाह कार्यक्रम में गए थे। वहां से वापस अपने घर अजुर्नी आ रहे थे। तभी नेशनल हाईवे स्थित ग्राम चोरभट्टी के पास अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। हादसे की सूचना लोगों ने पुलिस को दी। पुलिस की टीम ने तीनों युवक को जिला अस्पताल लेकर आई। जिला अस्पताल में आने के बाद इनकी मौत हो गई। इन तीनों युवक के सिर पर गंभीर चोट लगी है। रात के समय ही पुलिस ने परिजनों को जानकारी दे दी थी। परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। आज रविवार को तीनों के शव का पोस्टमार्टम किया जा रहा रहा है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
बेमेतरा में भीषण सड़क हादसा: तीन लोगों की हुई मौत
आपके विचार
पाठको की राय