मुंबई। आपको याद होगा एक बार सलमान खान ने शाहरुख खान को जवाब में कहा था कि वे बातों से नहीं बल्कि काम से लोगों को मात देते हैं और वो ऐसा ही करके दिखा रहे हैं। सलमान की फिल्म किक किंग खान की चेन्नई एक्सप्रेस के सभी रिकॉर्ड तोडऩे की ओर बढ़ रही है।

सलमान और जैकलीन की फिल्म किक ने रविवार तक 223 करोड़ की कमाई कर ली है और अभी भी थिएटरों में धूम मचा रही है, जबकि चेन्नई एक्सप्रेस की कुल कमाई 226.70 करोड़ रुपये हुई थी। ऐसे में सलमान इस दौड़ में बस चंद कदम ही पीछे हैं। फिल्म की ओपनिंग जबरदस्त रही।

माना जा रहा है कि किक दो-तीन दिन के अंदर चेन्‍नई एक्‍सप्रेस को पीछे छोड़ देगी। 4 करोड़ की कमाई करते ही किक चेन्‍नई एक्‍सप्रेस से आगे निकल जाएगी।