भोपाल। बागसेवनिया थाना पुलिस ने दसवीं कक्षा की छात्रा की शिकायत पर उसके मोहल्ले में रहने वाले युवक के खिलाफ दुष्कर्म सहित अन्य धाराओ में मामला कायम किया है। आरोप है कि युवक उसे बहलाकर होटल में ले गया और वहॉ जर्बदस्ती उसे अपनी हवस का शिकार बना डाला। बाद में आरोपी उस पर फिर से शारीरिक संबध बनाने का दबाव बनाने लगा जिससे तंग आकर छात्रा ने परिवार वालो को उसकी करतूत बताई। इसके बार मामला थाने पहुंच गया।
थाना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार थाना इलाके में रहने वाली 16 वर्षीय किशोरी ने परिजनो के साथ थाने आकर बताया कि वह दसवीं कक्षा की छात्रा है। उसके मोहल्ले में जतिन गौर नाम का युवक रहता है। वह मजदूरी करता है। पास में ही रहने के कारण छात्रा आरोपी जतिन को पहचानती थी, और उनकी बातचीत भी होती रहती थी। पहचान का फायदा उठाकर बीती 7 अप्रैल की दोपहर आरोपी जतिन छात्रा को बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गया। आरोपी उसे एक होटल में लेकर पहुंचा और वहॉ छात्रा की मर्जी के खिलाफ उसके साथ शारीरिक संबंध बना डाले। ज्यादती के बाद आरोपी ने घटना के बारे मे परिवार वालो को बताने या शिकायत करन पर उसे समाज में बदनाम करने की धमकी दी। उसकी धमकी के कारण किशोरी चूप रही। इससे आरोपी की हिम्मत बढ़ गई और उसने दो दिन बाद फिर से छात्रा को धमकाते हुए ज्यादती की। आरोपी जतिन छात्रा पर फिर से शारीरिक संबंध बनाने का दबाव बनाने लगा। परेशान होकर छात्रा ने सारी बात परिजनों को बता दी। इसके बाद मामला थाने पहुंचा जहॉ पुलिस ने आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म सहित अन्य धाराओ में मामला कायम कर आरोपी जतिन गौर को गिरफ्तार कर लिया है।
मजदूर ने दसवीं की छात्रा को होटल ले जाकर किया दुष्कर्म
आपके विचार
पाठको की राय