नई दिल्ली । प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की ओर से दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी पर पूरी आम आदमी पार्टी सत्ता पक्ष पर हमलावर है। पार्टी लगातार प्रदर्शन कर केंद्र सरकार पर आरोप लगा रही है कि वह केंद्रीय एजेंसी का दुरुपयोग कर दिल्ली की सरकार गिराना चाहती है। इस पूरे मसले पर संजय सिंह को छोड़कर आप के राज्यसभा सांसद बिल्कुल चुप्पी साधे हुए हैं। उन्होंने अब तक कोई बयानबाजी नहीं की, जिसको लेकर आम आदमी पार्टी के नेता सौरभ भारद्वाज ने जवाब दिया है। उन्होंने कहा कि बीजेपी के सांसद तो पूरे कोरोना में नजर नहीं आए हैं। प्रदर्शन में राज्यसभा के सांसद तो वैसे पहले भी नजर नहीं आते थे। सीएम की गिरफ्तारी से पहले भी बीजेपी मुख्यालय पर हमारे प्रदर्शन में हरभजन सिंह, सींचेवाल या पंजाब के अन्य सांसद कहां ही दिखते थे। हमारी पार्टी में दरार पैदा करने की कोशिश हो रही है। बता दें कि आम आदमी पार्टी के पंजाब से सात राज्यसभा सदस्यों में से पांच ने चुप्पी साधी हुई है। इसमें बिजनेस टाइकून, खिलाड़ी और सामाजिक कार्यकर्ता शामिल हैं। केवल संदीप पाठक और राघव चड्ढा ने केजरीवाल की गिरफ्तारी के खिलाफ बोला है। चड्ढा इस समय लंदन में हैं और केजरीवाल की गिरफ्तारी के खिलाफ दिल्ली या पंजाब में आयोजित किसी भी विरोध प्रदर्शन में शामिल नहीं हो पा रहे हैं। दूसरी ओर, संदीप पाठक न केवल विरोध प्रदर्शनों में सक्रिय रूप से भाग ले रहे हैं, बल्कि लोकसभा चुनाव के लिए पार्टी की बैठकों में भी भाग ले रहे हैं। वहीं, स्वाति मालीवाल ने भी कोई टिप्पणी नहीं की है। कथित शराब घोटाले में दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल को 21 मार्च को गिरफ्तार किया गया था। उनकी गिरफ्तारी के बाद सभी आप नेताओं ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर अपनी प्रोफाइल तस्वीरें बदल दी, जिसमें जेल में बंद केजरीवाल की तस्वीर है और ‘मोदी का सबसे बड़ा डर, केजरीवाल’ लिखा है। पंजाब के सात राज्यसभा सदस्यों में से पांच, हरभजन सिंह, अशोक कुमार मित्तल, संजीव अरोड़ा, बलबीर सिंह सीचेवाल और विक्रमजीत सिंह साहनी ने पार्टी के आदेश का पालन नहीं करते हुए अपनी प्रोफाइल तस्वीरें नहीं बदली हैं।
केजरीवाल की गिरफ्तारी पर आप के राज्यसभा सांसद क्यों हैं चुप
आपके विचार
पाठको की राय