मुंबई । दीप‍िका कक्कड़ और शोएब इब्राह‍िम ऑन-स्क्रीन पॉपुलर जोड़ी होने के अलावा ऑफ-स्क्रीन भी फैंस के पसंदीदा कपल्स में से एक हैं। इस बीच हाल ही में ससुराल सिमर का सीर‍ियल की वापसी हुई, जिसकी शूट‍िंग के लिए दीप‍िका कक्कड़ को घर से बाहर निकलना पड़ा है। ये बात कुछ लोगों को जमी नहीं और उन्होंने ब्लॉग के कमेंट सेक्शन में शोएब इब्राह‍िम पर भद्दे कमेंट्स करने शुरू कर दिए।जिसके बाद दीप‍िका और शोएब, दोनों ने ट्रोल करने वालों की बोलती बंद कर दी है। वीड‍ियो में सबसे पहले शोएब ने कोरोना की गंभीर स्थ‍ित‍ि पर चिंता जाहिर कर कहा कि ये पैन्डेमिक और खतरनाक होता जा रहा है। शोएब ने बताया कि पैन्डेमिक समय में भी वे एक प्रोजेक्ट पर काम कर रहे हैं, चूंकि उनके प्रोजेक्ट से कई लोग जुड़े हुए हैं, इसकारण अगर काम बंद हो जाता है,तब उन लोगों की रोजी-रोटी पर असर पड़ेगा। 
इसके बाद दीप‍िका ने कहा कि कुछ लोग उनके पति यानी शोएब और उनके पर‍िवार को ये कहकर ट्रोल कर रहे हैं कि वे, दीप‍िका को काम करने के लिए बाहर भेज रहे हैं और शोएब घर पर बैठकर दीप‍िका के पैसों पर मौज कर रहा है। इसके जबाव में दीपिका ने कहा कि उन्हें ऐसे लोगों की सोच पर दया आती है, जो नफरत और ऑनलाइन गंदी भाषा का इस्तेमाल करते हैं। दीप‍िका ने कहा कि शादी के बाद काम करना उनकी अपनी चॉइस है और उनका पर‍िवार अभिनेत्री के फैसले की इज्जत करता है।