भोपाल । जिले में आगामी लोकसभा निर्वाचन 2024 में मतदान प्रतिशत बढाने हेतु विभिन्न व्यापारी संघ के सहयोग से नागरिकों से मतदान करने की अपील की जा रही है। इस सम्बन्ध में दिनांक 12.04.2024 शुक्रवार को भोपाल चेंबर ऑफ़ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज (बी.सी.सी.आई.) के पदाधिकारियों के साथ अपर कलेक्टर (विकास) एवं नोडल अधिकारी-स्वीप श्री ऋतु राज सिंह ने बैठक कि जिसमें मतदाता जागरूकता के विषय पर चर्चा की गई। बैठक में बी.सी.सी.आई. ने जिले में स्थित प्रत्येक मतदान केन्द्र पर जिला प्रशासन के सहयोग से लकी ड्रॉ बॉक्स लगाए जाने पर सहमति दी है। मतदाताओं को मतदान करने हेतु प्रेरित करने के लिए बी.सी.सी.आई. एवं जिला प्रशासन द्वारा इस नवाचार को प्रारंभ किया जा रहा है। बी.सी.सी.आई. ने अपने 98 एसोसिएशन को इस सम्बन्ध में निर्देशित किया है। बैठक में स्वीप के सहायक नोडल अधिकारी श्री रितेश शर्मा, बी.सी.सी.आई. के अध्यक्ष श्री तेजकुल पाल सिंह पाली, उपाध्यक्ष श्री आकाश गोयल व अरविन्द जैन, महामंत्री श्री आदित्य जैन मनया, मंत्री श्री सुनील सिंघई, कोशाध्यक्ष श्री कृष्ण कुमार बांगड, सहकोशाध्यक्ष श्री प्रदीप सेवानी एवं कार्यकारिणी सदस्य श्री हरीश ज्ञानचंदानी, रोहित जैन व अन्य उपस्थित रहे।
टॉप 15 एसोसिएशन को जिला प्रशासन करेगा सम्मानित
मतदान केन्द्रों पर लकी ड्रॉ बॉक्स रखे जाने सम्बन्धी नवाचार में उत्कृष्ट कार्य करने वाले टॉप 15 एसोसिएशन को जिला प्रशासन सम्मानित करेगा। बी.सी.सी.आई. ने अपने लगभग 98 एसोसिएशन को इस सम्बन्ध में अवगत करा दिया है। बी.सी.सी.आई. की अनुशंसा उपरांत टॉप 15 एसोसिएशन को जिला निर्वाचन अधिकारी, भोपाल द्वारा सम्मानित किया जावेगा।