नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अपने महत्वाकांक्षी स्वच्छ भारत अभियान की शुरूआत करेंगे और इस मौके पर उनके साथ दिल्ली के करीब 50 सरकारी स्कूलों के 2500 से ज्यादा बच्चे ‘स्वच्छता शपथ’ लेंगे।
44 सरकारी स्कूलों के करीब 2700 बच्चे इंडिया गेट पर प्रधानमंत्री के साथ शपथ पत्र पढ़ेंगे और स्वच्छता मिशन की शुरूआत के तहत निकाले जाने वाली तीन किलोमीटर लंबी ‘वाकाथन’ में भी हिस्सा लेंगे। शिक्षा निदेशालय की प्रमुख पद्मिनी सिंगला ने कहा कि सरकारी स्कूलों के अलावा निजी और सरकारी सहायता प्राप्त स्कूल भी अभियान में शामिल होंगे। शहर के सभी सरकारी अस्पतालों में चिकित्सा अधीक्षक और डॉक्टर स्वच्छता के लिए शपथ लेंगे।
2500 से ज्यादा सरकारी स्कूल के बच्चे मोदी के साथ लेंगे स्वच्छता शपथ
आपके विचार
पाठको की राय