भोपाल। शहर के टीटी नगर इलाके में एक कुख्यात बदमाश की अपने बदमाश साथी के साथ मिलनक युवती द्वारा चप्पल से जमकर पीटे जाने का वीडिया सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिस बदमाश की युवती पिटाई लगा रही है, वह उसे पुलिस दो बार जिलाबदर कर चुकी है। कहा जा रहा है कि पिटने वाला बदमाश युवती के बारे में अनगर्ल बातें कह रहा था। इससे नाराज युवती ने सैंडल से उसकी धुनाई लगा दी।
छेड़छाड करने वाले आरोपी युवक का नाम गौरव गौड बताया जा रहा है। वह टीटी नगर इलाके का निगरानीशुदा बदमाश है, जिसका पुराना आपराधिक रिकार्ड है। यह भी सामने आया कि पुलिस उसके खिलाफ पूर्व में जिलाबदर की कार्रवाई कर चुकी है। सैंडिल से मारपीट की घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो में यूवती अपने साथी के साथ मिलकर युवक की पिटाई करते हुए आपत्तिजनक भाषा में कह रही है, कि यह मेंरे बारे में अनगर्ल बातें कर रहा था। वीडियो में एक अन्य युवक पिटने वाले बदमाश जिसका नाम गौरव बताया जा रहा है, उसे पकड़े हुए है, उसका नाम वह युवती के गोविन्द शर्मा बताया गया है। जो युवती का करीबी दोस्त है। गोविंद भी टीटी नगर थाने का लिस्टेड गुंडा है, जो साथ खड़े होकर अपने बदमाश दोस्त अपनी परिचित युवती से पिटवा रहा है। खबर लिखे जाने तक मिली जानकारी के मुताबितक वीडियो जमकर वायरल होने पर अपनी बदनामी के चलते चप्पल से पिटने वाला बदमाश लड़की और दोस्त के खिलाफ अडिबाजी की शिकायत करने क्राइम ब्रांच पंहुचा था। फिलहाल पुलिस ने कोई प्रकरण दर्ज नहीं किया है।
अनगर्ल बातें कहने पर युवती ने साथी के साथ मिलकर बदमाश को चप्पल से जमकर पीटा
आपके विचार
पाठको की राय