भोपाल। लोक सभा चुनाव के मद्देनजर कलेक्टर जिला भोपाल कौशलेन्द्र विक्रम सिंह के निर्देशानुसार आबाकारी विभाग द्वारा अवैध शराब विक्रेताओ के खिलाफ लगातार कार्यवाही की जा रही है। इसी कड़ी में सहायक आयुक्त आबकारी जिला भोपाल दीपम रायचूरा के मार्गदर्शन में टीम ने एक बार फिर कार्यवाही करते हुंए रेल्वे ट्रैक के पास झाड़ियो में छिपाकर रखी गई अवैध शराब को जप्त किया है।
दीपम रायचूरा ने जानकारी देते हुए बताया कि बीते दिन भोपाल आबकारी नियंत्रण कक्ष प्रभारी आर जी भदोरिया के नेतृत्व में टीम भोपाल द्वारा अवैध शराब बेचने वाले के खिलाफ ढलते ही कार्यवाही प्रारंभ की गई। कार्यवाही के दौरान सूचना मिलने पर टीम ने छोला बस्ती में रेल्वे लाइन के पास अवैध शराब विक्रय क्षेत्र को घेर लिया गया। खोजबीन के दौरान झाड़ियों में छुपा कर रखी 100 पाव मसाला और 50 पाव सादा शराब बरामद की गई। मामले में विभाग ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की जॉच शुरु कर दी हैl दूसरी कार्यवाही में टीम ने विदिशा रोड पर ढाबे से अनेक अग्रेंजी ब्रांड सहित अन्य ब्रांड की 9 बल्क लीटर एवं 2 बल्क लीटर देशी शराब जप्त की। इस मामले में राजू पिता भवानी प्रसाद के खिलाफ आबकारी अधिनियम का प्रकरण दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया। जप्त की गई शराब की कीमत करीब 32 हजार रुपये बताई गई हैl आबकारी विभाग के अधिकारियो का कहना है कि अवैध शराब विक्रेताओ और तस्करो के खिलाफ कार्यवाही निरंतर जारी रहेंगी।
रेल्वे ट्रैक के पास झाड़ियो में छिपाकर रखी थी शराब, आबकारी विभाग ने की जप्त
आपके विचार
पाठको की राय