भोपाल। मध्य प्रदेश के रीवा जिले में छह साल का एक मासूम खुले बोरवेल में गिर गया। जिसके तत्काल बाद आनन-फानन में रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया। यह घटना शुक्रवार को उस वक्त हुई जब छह साल का मासूम मयंक खेलते समय अचानक 60 फीट गहरे बोरवेल में जा गिरा। घटना की जानकारी मिलते ही प्रशासन ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया।
रेस्क्यू ऑपरेशन
प्राप्त जानकारी के मुताबिक, यह मामला रीवा जिले के जनेह थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले मनिका गांव का बताया जा रहा है। मौके पर प्रशासनिक अमला मौजूद है और स्थानीय स्तर पर मौजूद संसाधनों का इस्तेमाल कर मासूम को रेस्क्यू करने की कोशिशें हो रही हैं। साथ ही एसडीआरएफ टीम को सूचना दी गई है।