अनूपपुर । अनूपपुर की जिला न्यायाधीश एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव मोनिका आध्या ने अनूपपुर जेल परिसर का निरीक्षण किया। बंदियों की आवश्यक सुविधाओं की जानकारी ली। इसके साथ ही जेल में बंदियों से मुलाकात करते हुए उनसे समस्याओं को सुनने के बाद निराकरण के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए गए। निरीक्षण के दौरान जिला न्यायाधीश मोनिका आध्या ने पुरुष बैरक क्रमांक एक से पांच तक का जायजा लिया। जहां मौके पर उपस्थित जेल अधीक्षक इंद्रदेव तिवारी से वीसी रूम, मुलाकाती कक्ष, अस्पताल कक्ष के बारे में जानकारी ली गई। इस दौरान जिला न्यायाधीश ने कैदियों को वितरित किए जाने वाले भोजन की गुणवत्ता की जांच कर आवश्यक निर्देश जेल अधीक्षक को दिए। महिला बैरक के निरीक्षण के दौरान महिलाओं से उनके स्वास्थ्य भोजन तथा अधिवक्ता व प्रकरण के संबंध में चर्चा की। इस दौरान महिला बंदियों के साथ रह रहे बच्चों के खिलौने व आहार के संबंध में भी जानकारी प्राप्त की गई। जहां कुछ बंदियों ने अधिवक्ता न होने की बात कही, जिस पर विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव मोनिका आध्या ने निशुल्क अधिवक्ता उपलब्ध कराने के लिए आवश्यक आवेदन पत्र मौके पर उपस्थित असिस्टेंट लीगल एंड डिफेंस काउंसिल से भरवाए। निरीक्षण के दौरान जिला विधिक सहायता अधिकारी दिलावर सिंह एवं असिस्टेंट लीगल एंड डिफेंस काउंसिल आयुष सोनी उपास्थित रहे। अनूपपुर के जज ने जेल का निरीक्षण किया। कैदियों के साथ बातचीत की और स्वास्थ्य और भोजन संबंधी समस्याओं को जाना। बंदियों ने बताया कि उनका कोई वकील नहीं है तो उन्होंने तत्काल सहायता करने के निर्देश भी दिए।
अनूपपुर के जज ने किया जेल का निरीक्षण, कैदियों से बात कर उनकी समस्याओं को जाना
आपके विचार
पाठको की राय