उमरिया । मध्य प्रदेश भाजपा के बड़े नेता और प्रदेश के पूर्व गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने उमरिया में दावा किया कि प्रदेश की सभी 29 सीटों पर भाजपा की जीत होगी। प्रदेश में कांग्रेस अपना खाता तक नहीं खोल सकेगी। मिश्रा उमरिया हवाई पट्टी पर आए थे और फिर सड़क मार्ग से बड़ी के लिए रवाना हो गए।उमरिया में अल्प प्रवास पर आए नरोत्तम मिश्रा ने कांग्रेस पर करारा हमला किया। उन्होंने दावा किया कि आगामी लोकसभा चुनाव में कांग्रेस प्रदेश में अपना खाता नहीं खोल पाएगी। प्रदेश की सभी 29 सीटों पर भाजपा जीत दर्ज करेगी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेता कमलनाथ का गढ़ कहे जाने वाले छिंदवाड़ा में भी लोकसभा सीट पर भाजपा को बड़े अंतर से जीत मिलेगी। कटनी जिले के बरही में आयोजित केंद्रीय मंत्री अमित शाह की चुनावी सभा में शामिल होने नरोत्तम मिश्रा भोपाल से निजी हेलीकॉप्टर से उमरिया आए थे। भाजपा जिला अध्यक्ष दिलीप पांडे सहित अन्य पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया। थोड़ी देर रुकने के बाद नरोत्तम मिश्रा सड़क मार्ग से बड़ी के लिए रवाना हो गए।
नरोत्तम मिश्रा का दावा- कांग्रेस का मध्य प्रदेश में नहीं खुलेगा खाता, सभी 29 सीटें भाजपा जीतेगी
आपके विचार
पाठको की राय