मुंबई| महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के रोजाना सामने आने वाले मामलों में मंगलवार को एक बार फिर से बढ़ोतरी देखी गई है। साथ ही मृतकों की संख्या में भी इजाफा हुआ है। राज्य में मंगलवार को कोरोना वायरस के 40 हजार से ज्यादा मामले सामने आए हैं, जबकि मुंबई में करीब 1700 मामले मिले हैं। 

राज्य के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 40,956 मामले सामने आए, जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 51,79,929 हो गई। राज्य में अभी 5,58,996 कोरोना के एक्टिव केस हैं। इन लोगों का या तो घर पर या फिर अस्पताल में इलाज चल रहा है। वहीं, पिछले एक दिन में 793 लोगों की मौत के बाद कुल मृतकों की संख्या बढ़कर 77,191 हो गई है। 71,966 और लोगों के ठीक होने के बाद अभी तक 45,41,391 लोग रिकवर हो चुके हैं।

महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 1717 मामले दर्ज किए गए हैं। इस तरह कुल केसलोड बढ़कर 679,129 हो गया है। मंगलवार को 51 लोगों की शहर में संक्रमण की वजह से मौत हो गई और 6,082 लोग ठीक हुए हैं। इससे पहले, सोमवार को मुंबई में 1,782 मामले सामने आए थे, जबकि 74 लोगों की जान चली गई थी।