भाजपा ने गिनाई पीएनजी कनेक्शन की संख्या, कांग्रेस ने लिखा- पहली नौकरी पक्की
भोपाल । लोकसभा चुनाव में जीत हासिल करने के लिए भाजपा ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। वहीं कांग्रेस भी पूरे दमखम के साथ चुनावी मैदान में है। सोशल मीडिया पर भी भाजपा कांग्रेस आमने-सामने है। दोनों राजनीतिक दल एक-दूसरे पर जमकर निशाना साध रहे हैं।
मध्य प्रदेश भाजपा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्टर जारी करते हुए लिखा कांग्रेस का विनाशकाल ङ्कस् मोदी सरकार का अमृतकाल! कांग्रेस सरकार के दौरान देश में ‘पीएनजी कनेक्शन’ की संख्या सिर्फ 22.3 लाख थी, जबकि भाजपा सरकार में यह बढक़र 1.19 करोड़ हो गई।
चुनावी प्रचार के लिए सोशल मीडिया का इस्तेमाल
वहीं कांग्रेस ने भी अपने सोशल मीडिया हैंडल पर पोस्टर जारी किया और लिखा ‘पहली नौकरी पक्की। हर शिक्षित युवा को 1 लाख रुपए की अप्रेंटिसशिप का अधिकार।’ भाजपा अपने किए गए कामों के आधार पर जनता को लुभाने की कोशिश कर रही है। वहीं कांग्रेस बेरोजगारी, महंगाई के मुद्दे के जरिए सरकार को घेरने की कोशिश कर रही है। जनता का आशीर्वाद किसे मिलता है यह तो रिजल्ट वाला दिन ही बताएगा। फिलहाल, दोनों पार्टियों के बीच वार-पलटवार जारी है और सोशल मीडिया का बखूबी इस्तेमाल किया जा रहा है।